सरकार ने बढ़ाया ब्याज दर
बच्चियों के लिए शुरू किया गया Sukanya Samriddhi Yojana में निवेश कर आप अपनी बेटी का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं और साथ ही अधिकतम ब्याज दरों का भी लाभ उठा सकते हैं। कई दिनों से लोगों को उम्मीद थी कि योजना पर सरकार के द्वारा दी जा रही ब्याज दरों में बढ़ोतरी की जाएगी।
सरकार ने इस उम्मीद को पूरा करते हुए Sukanya Samriddhi Yojana (SSY) पर मिलने वाले ब्याज दरों को 7.60 per cent से 8 per cent कर दिया है।
कैसे करना है निवेश?
सुकन्या समृद्धि योजना में बेटी के जन्म के तुरंत बाद से निवेश करना शुरू किया जा सकता है। बेटी के 14 वर्ष होने तक इसमें निवेश किया जा सकता है। 18 साल की होने के बाद 50 फीसदी रकम निकाली जा सकती है। इसके अलावा बाकी रकम 21 वर्ष के होने पर निकाला जा सकता है।
बजट नहीं है तो कम रकम से ही कर सकते हैं Sukanya Samriddhi Yojana में निवेश
अगर आप चाहते हैं कि आपकी बेटी के पास 21 वर्ष की होने तक लाखों रुपए हो तो आप ₹12,500 प्रति महीना जमा कर सकते हैं। 21 सालों तक निवेश के बाद इससे 41,29,634 रुपए का लाभ उठाया जा सकता है। अगर आपके पास बजट नहीं है तो आप कम रकम से ही निवेश करना शुरू कर सकते हैं। इस योजना में निवेश पर अभी फिलहाल आपको 8 फीसदी का ब्याज मिल रहा है।