पश्चिम एशिया में तेजी से बदलती भू-राजनीतिक स्थितियों और तनाव को देखते हुए भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण यात्रा परामर्श (Travel Advisory) जारी किया है. विदेश मंत्रालय ने वेनेजुएला में बीते दिनों हुए घटनाक्रम के ठीक बाद अब ईरान को लेकर भी सतर्कता बरती है. सरकार का यह कदम क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं को दर्शाता है.
हालिया घटनाक्रम के बाद विदेश मंत्रालय का बड़ा फैसला, अगली सूचना तक ईरान की गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह
विदेश मंत्रालय द्वारा जारी ताजा निर्देशों के मुताबिक, हाल के दिनों में सामने आए घटनाक्रमों के मद्देनजर भारतीय नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे अगली सूचना आने तक इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान की यात्रा करने से बचें. मंत्रालय ने साफ किया है कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती या कोई नई सूचना जारी नहीं की जाती, तब तक केवल बहुत जरूरी होने पर ही यात्रा का विचार किया जाए. यह एडवाइजरी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एहतियातन जारी की गई है.
ईरान में रह रहे भारतीयों के लिए विशेष निर्देश, दूतावास में रजिस्ट्रेशन और प्रदर्शन वाले इलाकों से दूरी बनाने को कहा
सरकार ने सिर्फ यात्रियों के लिए ही नहीं, बल्कि उन भारतीयों के लिए भी निर्देश जारी किए हैं जो पहले से ईरान में मौजूद हैं. विदेश मंत्रालय के सर्कुलर में कहा गया है कि ईरान में रहने वाले भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के लोगों (PIO) को इस समय अत्यधिक सावधानी बरतने की जरूरत है. उन्हें सलाह दी गई है कि वे विरोध प्रदर्शनों या भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से पूरी तरह बचें. साथ ही, नागरिकों को तेहरान स्थित भारतीय दूतावास की वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल पर नजर बनाए रखने को कहा गया है ताकि उन्हें ताजा अपडेट मिलते रहें. रेजिडेंट-वीज़ा पर रहने वाले भारतीयों को दूतावास में अपना पंजीकरण (रजिस्टर) कराने की भी सलाह दी गई है.
वेनेजुएला के बाद अब ईरान पर नजर, राजनीतिक अस्थिरता और अमेरिकी कार्रवाई के चलते दो देशों के लिए अलर्ट जारी
ईरान से ठीक पहले भारत सरकार ने वेनेजुएला को लेकर भी ऐसी ही चेतावनी जारी की थी. वहां हुई हालिया सैन्य और राजनीतिक अस्थिरता, विशेष रूप से अमेरिकी सैन्य कार्रवाई और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो से जुड़े घटनाक्रमों के बाद वहां हालात तनावपूर्ण और अनिश्चित बने हुए हैं. इसे देखते हुए विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को वेनेजुएला की सभी गैर-जरूरी यात्राओं (Non-essential travel) से बचने की सख्त सलाह दी है. जो भारतीय इस वक्त वहां मौजूद हैं, उन्हें अपनी आवाजाही सीमित रखने और घरों के भीतर (Indoors) ही रहने का सुझाव दिया गया है.
काराकस में मौजूद भारतीयों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, आपातकालीन स्थिति में तुरंत संपर्क करने की अपील
वेनेजुएला में मौजूद भारतीयों की सहायता के लिए मंत्रालय ने काराकस (Caracas) स्थित भारतीय दूतावास के साथ निरंतर संपर्क में रहने को कहा है. किसी भी तरह की आपात स्थिति या मदद के लिए दूतावास ने एक ईमेल आईडी ([email protected]) और एक आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर (+58-412-9584288) जारी किया है. यह नंबर व्हाट्सएप कॉल के लिए भी उपलब्ध है. मंत्रालय का कहना है कि दोनों देशों में स्थिति काफी संवेदनशील है, इसलिए सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए नागरिकों को इन निर्देशों का पालन करना चाहिए.





