Maruti Celerio: भारतीय मार्केट में लगभग 40% से ज्यादा हिस्सेदारी मारुति सुजुकी कंपनी के पास है। भारत के अंदर आटोमोटिव मार्केट में यह नंबर 1 कंपनी है। हाल ही में कंपनी ने सैनिकों को लिए टैक्स बेनिफिट अनाउंस किया है।
Maruti Celerio: सिलेरियो पर CSD कैंटीन टैक्स बेनिफिट
अब कंपनी अपनी फेमस और प्रीमियम हैचबैक सिलेरियो पर टैक्स बेनिफिट सैनिकों को दे रही है। जो की CSD कैंटीन पर मिल रहा ह। जिसमें 8 अलग वेरिएंट ऑफर किया जा रहे हैं। दोनों मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के लिए।
मैनुअल वेरिएंट की कीमत
LXi पैट्रोल मैनुअल वेरिएंट ₹4,51,234 में मिल रहा है GST और TCS टैक्स के बाद। जो इसका टॉप ZXi Plus पैट्रोल मैनुअल वेरिएंट है, वह ₹5,52,138 में मिल रहा है। इसका जो CNG VXi मैनुअल वेरिएंट है, उसकी कीमत ₹5,71,878 है।
ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत
VXi पैट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट ₹5,24,835 में मिल रहा है GST और TCS टैक्स के बाद। जो इसका टॉप ZXi Plus पैट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट है, वह ₹5,91,661 में मिल रहा है। CNG में ऑटोमैटिक वेरिएंट खरीदने के लिए उपलब्ध नहीं है।