Toll Tax: अगर आपकी गाड़ी में फास्टैग (FASTag) लगा हुआ है तो ऑटोमेटेक गाड़ी में इंस्टॉल्ड फास्टैग से पैसे कट जाएंगे। फास्टैग का यह नया सिस्टम आया है। इसकी मदद से अब लंबी लाइनों में इंतजार नहीं करना पड़ेगा, टोल टैक्स देने के लिए।
Toll Tax: वैलिडिटी 5 साल की होगी
फास्टैग की वैलिडिटी 5 साल की होगी। अगर यह खराब या डैमेज हो जाता है, जिससे रीडेबिलिटी में प्रॉब्लम आए तो आप जल्द ही नया फास्टैग ले सकते हैं। जो आपका बैंक अकाउंट लिंक होगा, उससे ही पैसे कटेंगे जब भी आप टोल टैक्स देंगें।
“Pay As You Travel” सिस्टम
फ्यूचर में नेशनल हाईवे के अंदर “Pay As You Travel” सिस्टम को लाया जाएगा? जिसकी मदद से जब आप ट्रैवल करेंगे तभी टोल टैक्स पे करना पड़ेगा, बार-बार नहीं। सरकार अलग-अलग टेक्नोलॉजी को एक्सप्लोर कर रही है टोल कलेक्शन के लिए।
टू-व्हीलर के लिए अप्लाई होगा
कई लोग चिंतित है कि यह रूल टू-व्हीलर के लिए अप्लाई होगा या नहीं? हर प्रकार की गाड़ी के लिए यहा FASTag रूल अप्लाई होगा, जिसकी वैलिडिटी 5 साल तक होगी। उसके बाद आपको फिर से रजिस्टर करना पड़ेगा नए FASTag के लिए