पूरी खबर एक नजर,
- भारत में Monkeypox के खिलाफ गाइडलाइन जारी
- सावधान रहने की अपील
भारत में Monkeypox के खिलाफ गाइडलाइन जारी
भारत में Monkeypox का एक संक्रमण मिल चुका है। अब चारों तरफ हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। भारत की Ministry of Health and Family Welfare ने इसके बचाव के लिए निर्देश दे दिया है।
मंत्रालय ने यात्रियों के लिए नए निर्देश जारी करते हैं। उनकी लिस्ट कुछ इस प्रकार है:
मंत्रालय ने कहा है कि बीमार लोगों के संपर्क नहीं करना चाहिए।
(bushmeat) को न खाना और न ही पकाना है।
जीवित या मृत rodents (rats, squirrels) और non-human primates (monkeys, apes) के संपर्क में बिलकुल न आएं।
अफ्रीकन (creams, lotions, powders) जिसमे जंगली जानवरों के अवशेष हैं उनका इस्तेमाल तुरंत बंद कर दें।
बीमार व्यक्ति या उस के द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाली चीजों से किसी भी तरह से संपर्क न करें।
लक्षण दिखने पर नजदीकी स्वास्थ्य सेंटर में कंसल्ट करें
इसके अलावा अगर किसी में इसके लक्षण दिखते हैं जैसे कि बुखार या रैश, इलाके में अगर एक भी संक्रमित मिला है या संक्रमित के संपर्क में आए हैं तो नजदीकी स्वास्थ्य सेंटर में कंसल्ट करें। इसके अलावा सावधान रहें और अपने साथ साथ दूसरों का भी ख्याल रखें।