अधिकारीयों ने अपनी तैयारी में इस बात का पूरा ख्याल रखा है कि इस दौरान कोरोना मामलों में बढ़ोतरी न हो
UAE में Ramadan को लेकर अब तैयारियां जोरों पर हैं। अधिकारीयों ने अपनी तैयारी में इस बात का पूरा ख्याल रखा है कि इस दौरान कोरोना मामलों में बढ़ोतरी न हो। National Emergency Crisis and Disaster Management Authority (NCEMA) के प्रवक्ता Dr. Seif Al Dhaheri ने इस बाबत दिशानिर्देश दे दिए हैं।
इफ्तार के वक़्त दोस्त और परिवार की भीड़भाड़ जमा नहीं होनी चाहिए
Taraweeh और Isha प्रार्थना मस्जिद में किए जाएंगे। कहा गया है कि इफ्तार के वक़्त दोस्त और परिवार की भीड़भाड़ जमा नहीं होनी चाहिए। दूर के परिवारों में खाना बाँटना मना होगा। सिर्फ अपने ही परिवार के बिच खाना खाएं। मस्जिद में इफ्तार पर पाबंदी होगी। इफ्तार टेंट्स नहीं लगाए जाएंगे।
सामाजिक दुरी का पालन करना आवश्यक होगा
साथ ही Restaurants में इफ्तार मील्स पर भी पाबंदी होगी। सामाजिक दुरी का पालन करना आवश्यक होगा। खासकर बुजुर्गों और बीमार लोगों को सामाजिक दुरी का सख्ती से पालन करना होगा। साथ ही उस वक़्त जाँच अभियान तेज किए जाएंगे ताकि निवासियों की कोरोना से सुरक्षा की जा सके।