पूरी खबर एक नजर,
- सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय का नया बयान
- बेहतर मेडिकल सेवा के लिए तैयार
Haj सीजन के दौरान तीर्थयात्रियों के लिए की गई है उत्तम व्यवस्था
सऊदी में तीर्थ यात्रियों के लिए तमाम तरह की सुविधा की व्यवस्था की कोशिश की गई है। अगर कोई तीर्थयात्री घायल या बीमार हो जाता है तो उसे तुरंत मदद पहुंचाने के लिए व्यवस्था है। गुरुवार को सऊदी ने कहा है कि हज के दौरान तीर्थयात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को टाइप करने के लिए और भी कई तरह के कदम उठाए जाएंगे।
दी जाएगी बेहतर मेडिकल सेवा
बताते चलें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता Mohamed Al Abdal ने कहा है कि 25,000 medics और 4,000 hospital beds हमेशा सेवा देने के लिए तैयार रहेंगे। इसके अलावा Health and emergency centres, mobile health units, और virtual health services सेवा देने के लिए तैयार हैं।
अवैध तीर्थयात्रियों के प्रवेश पर रोक
इसके अलावा वह सभी कदम भी उठाए जाते हैं जिससे अवैध तीर्थयात्रियों को मस्जिद में प्रवेश न मिले। सऊदी आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता Talal Al Shalhoub ने कहा है कि अवैध तीर्थ यात्रियों के प्रवेश से भीड़ बढ़ने की संभावना अधिक रहती है और यह अवैध भी है। इसीलिए अवैध तीर्थ यात्रियों के पकड़े जाने पर जुर्माना लगाया जाता है।