Hajj 2025 registration संयुक्त अरब अमीरात के ऐसे नागरिक जो वर्ष 2025 में हज करना चाहते हैं उनके लिए जल्द ही पंजीकरण की सुविधा शुरू की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को अधिकारियों के द्वारा इस बात की घोषणा की गई है।
कब से हज 2025 से लिए शुरू किया जा रहा है पंजीकरण?
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि हज 2025 के लिए 19 सितंबर से पंजीकरण शुरू किया जा रहा है। यह रजिस्ट्रेशन 30 सितंबर तक किया जायेगा। इसके लिए आवेदक को कुछ जरूरी शर्तों को पूरा करना होगा।
आवेदक की उम्र कम से कम 12 वर्ष होनी चाहिए। पिछले 5 सीजन में हज नहीं किया हो। पहली बार हज कर रहे तीर्थयात्रियों को प्राथमिकता दी जाएगी। Awqaf UAE के द्वारा Haj permits और ‘Nusuk’ cards भी प्रदान किए जायेंगे जो कि यात्रा के लिए जरूरी हैं।
कहां से कर सकते हैं पंजीकरण?
बताते चलें कि तीर्थ यात्री आसानी से स्मार्ट ऐप या General Authority of Islamic Affairs, Endowments and Zakat (Awqaf UAE) की वेबसाईट से पंजीकरण कर सकते हैं।