नए विजीटर्स के लिए तय किए गए नए नियम
मक्का में उमराह विजीटर्स के लिए नए नियम तय कर दिए गए हैं। इस नियम से सभी की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी। Grand Mosque Gates Department, के सुपरवाइजर Saif Al Salami, के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि food items, water bags, और travel bags पर पाबंदी होगी और उन्हें Grand mosque में नहीं लाना होगा।
बैन आइटम में इन चीजों को किया गया है शामिल
Al Salami के द्वारा यह कहा गया है कि बैन आइटम में उन चीजों को रखा गया है जिससे यात्रियों को उमराह यात्रा में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे सभी आइटम पर प्रतिबंध लगा दिया जायेगा। इसके साथ ही यात्रियों को बड़े ट्रैवल बैग से बचकर रहने की सलाह दी गई है ताकि व्यस्त स्थानों पर किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े। व्यस्त स्थानों पर बड़े ट्रैवल बैग के साथ यात्रा भी नहीं करनी चाहिए।
प्रतिबंधित लिस्ट में कौन से सामान हैं शामिल?
फूड और ड्रिंक्स पर पाबंदी लगाई गई है। गहरे धार वाले हथियार, ज्वलनशील पदार्थ, बड़े बैग और लगेज और स्टोलर्स पर भी पाबंदी लगाई गई है।