एचडीएफसी बैंक ग्राहकों के लिए खतरे की घंटी बजी है. देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक में शामिल HDFC बैंक में अमूमन हर कोई अपना खाता रखता है. लेकिन नया खबर लोगों को परेशान करने वाला है जिसमें या दावा किया गया है कि बैंक के ग्राहकों के वित्तीय जानकारी के साथ उनके प्रोफाइल की जानकारी लिक गई है.
एचडीएफसी बैंक के करीब छह लाख ग्राहकों का डाटा डार्कवेब पर लीक हो गया है। प्राइवेसी मामलों से जुड़ी एक वेबसाइट की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। हालांकि, मंगलवार को बैंक ने डाटा लीक से इन्कार किया और कहा कि हमें अपनी सुरक्षा प्रणाली पर पूरा भरोसा है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि लीक डाटा में ग्राहकों का पूरा नाम, ई-मेल आइडी, पता व संवेदनशील वित्तीय जानकारी शामिल है।
क्या हो सकता हैं दिक़्क़त.
इन जानकारियों से Hacker आपके ईमेल आईडी, आपके मोबाइल नंबर इत्यादि पर बैंक के तरफ से आधिकारिक लिंक का दावा करते हुए फर्जी लिंक भेज सकते हैं और आपको वित्तीय घाटा पहुंचा सकते हैं.
बचने के लिए क्या करें.
किसी भी प्रकार के ईमेल जो बैंक के तरफ से आने का दावा करते हैं उनका सत्यापन अपने लोकल बैंक से जरूर करें और बेवजह किसी भी लिंक पर क्लिक करके अपना डाटा ना भरे.
किसी भी स्थिति में अगर आपने खुद से ट्रांजैक्शन इनीशिएट नहीं किया है तो ओटीपी किसी को बिना बताए चाहे वह व्यक्ति बैंक से होने का दावा ही क्यों ना करता है.
बैंक ने क्या दिया जवाब.
बैंक ने ट्वीट कर आधिकारिक रूप से जवाब देते हुए बताया हैं की ग्राहकों के अकाउंट और एनी सारी जानकारिया सुरक्षित हैं और किसी भी ग्राहक का कोई भी DATA लीक नहीं हुआ हैं.
Hi, we wish state that there is no data leak at HDFC Bank and our systems have not been breached or accessed in any unauthorised manner. We remain confident of our systems. However we treat the matter of our customers data security with utmost seriousness and we continue to
— HDFC Bank Cares (@HDFCBank_Cares) March 9, 2023