ब्याज दरों में की गई बढ़ोतरी
HDFC Bank के द्वारा फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई है। बैंक के आधिकारिक वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार बैंक के द्वारा नई ब्याज दरें को लागू कर दिया गया है। बताया गया है कि नई ब्याज दरें 27 नवंबर 2023 से लागू हो गई हैं। बैंक ने non-withdrawable fixed deposits पर ब्याज दरों में वृद्धि की है।
इस तरह के फिक्स डिपॉजिट में Non-Resident Category के ग्राहकों को भी निवेश की अनुमति होगी। NRE deposit के लिए न्यूनतम टेन्योर 1 साल का होगा।
कितना मिल रहा है ब्याज दर?
नई दरों के लागू होने के बाद HDFC Bank के द्वारा एक से लेकर दो साल तक के टेन्योर पर ग्राहकों को 7.45% ब्याज दरों का लाभ मिल रहा है। वहीं दो साल से लेकर 10 साल तक के टेन्योर पर ग्राहकों को 7.2% तक के ब्याज दरों का लाभ दिया जा रहा है।
बैंक 21 महीने से लेकर 2 साल के टेन्योर पर ग्राहकों को 7.45% ब्याज दर, 2 साल 1 दिन से लेकर 3 साल के टेन्योर पर 7.2% ब्याज दर, 3 साल 1 दिन से लेकर 5 साल के टेन्योर पर 7.2% ब्याज दर और 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल के टेन्योर पर 7.2% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।