भारतीय शेयर बाजार में आज भारी गिरावट फिर से देखने को मिली है. शुरुआत में जहां बाजार एक पॉजिटिव नोट के साथ खुला वही बाजार आज 24675 तक का आंकड़ा सुबह-सुबह ही छू लिया. भारतीय शेयर बाजार में Reliance, HDFC के Share आज धरसही हो गए हैं और भारतीय बाजार 24550 अंक से नीचे आकर अब कारोबार कर रहा है.
रिलायंस के शेयर की बात करें तो 1.23% टूट कर कंपनी के शेयर 1260 रुपए के आसपास कारोबार कर रहे हैं. वहीं एचडीएफसी बैंक के शेयर भी आज 0.53% टूट कर 1850 रुपए के आसपास कारोबार कर रहे हैं.
HDFC Bank को SEBI को ने दिया है वार्निंग।
भारतीय शेयर बाजार के आज कारोबार के बीच SEBI ने एचडीएफसी बैंक को वार्निंग जारी किया है। देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक में से एक एचडीएफसी बैंक ने अपना ओवरनाइट MCLR 5 बेसिस प्वाइंट बढ़ा दिया है जिसके वजह से अब ब्याज दर 9.15% से 9.20% तक पहुंच गई हैं।
SEBI ने एचडीएफसी बैंक पर कई प्रकार के रेगुलेशन को न मान्य के वजह से वार्निंग जारी किया है हालांकि इसका किसी भी प्रकार से फाइनेंशियल या ऑपरेशनल इंपैक्ट बैंक से जुड़े ग्राहकों पर नहीं होगा.