हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी अपडेट जारी किया गया है। साउथ में अगर यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो स्पाइसजेट के द्वारा यात्रियों के लिए जरूरी ट्रैवल अपडेट जारी किया गया है। SpiceJet के द्वारा जारी किए गए ट्रैवल एडवाइजरी में यह बताया गया है कि कई इलाकों में बारिश के कारण 12 दिसंबर को सेवा में बाधा हो सकती है।
जारी किया गया है ट्रैवल अपडेट
Airline के द्वारा जारी किए गए अपडेट में कहा गया है कि तमिल नाडू में बारिश के कारण विमान का आवागमन बाधित हो सकता है। एयरलाइन ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया हैंडल X पर दी है। चेन्नई में भारी बारिश के कारण आवागमन प्रभावित हुआ है।
यात्रियों को फ्लाइट स्टेटस चेक करने की दी गई सलाह
अगर कोई व्यक्ति यात्रा के लिए कंफर्म कर चुका है तो उन्हें फ्लाइट का स्टेटस चेक करने के बाद ही आगे का कोई फैसला लेना चाहिए। घर बैठे ऑनलाइन ही फ्लाइट स्टेटस को चेक किया जा सकता है जिसकी मदद से यात्रियों को बिना मतलब परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ती है।
https://x.com/flyspicejet/status/1867100418817528260?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1867100418817528260%7Ctwgr%5Ee30cbe065c53a3768c03aff706e5805936b2c45b%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livemint.com%2Fnews%2Ftamil-nadu-weather-heavy-rains-impact-flights-at-chennai-airport-spicejet-air-india-indigo-advisory-for-passengers-11733986607987.html