सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में एक भारतीय कामगार ने अपनी फ़रियाद सबके सामने रखा हैं. उसने बताया की ६ महीने से वह सऊदी अरब में फसा हुआ हैं और कोई उसकी सुध लेने वाला नहीं हैं.

कामगार के अनुसार स्पांसर ने उसका रेजिडेंट परमिट नहीं बनया हैं और नाही ६ महीने से कोई सैलरी दिया हैं.

भारतीय कामगार की बस एक ही गुजारिश है कि वह भारत वापस लौट जाए उसके पास अब खाने तक के लिए पैसे नहीं है और वह लोगों से मदद मांगने की कोशिश कर रहा है.

भारतीय कामगार का लोकेशन:
https://www.google.com/maps?q=21.7587013,39.1192822&z=17&hl=en
मोबाइल नम्बर: +966571493094GulfHindi.com


