Hero Passion XPro: Hero MotoCorp कंपनी इंडियन टू-व्हीलर मार्किट में अपने नए 3 मोटरसाइकिल को लांच करने के तैयारी कर रहा है, और यह तीनों ही मॉडल प्रोडक्शन रेडी है, और डेब्यू के लिए तैयार है, और Hero Passion XPro इस सूची का बाइक है, जिसे Hero MotoCorp कंपनी ने साल 2020 में डिस्कंटीन्यू कर दिया था इंडियन टू व्हीलर मार्केट से।
Hero Passion XPro Highlights
ero MotoCorp कंपनी के इस अपकमिंग बाइक की स्टाइलिंग और बॉडी वर्क Hero कंपनी के Passion XTEC मोटरसाइकिल की तरह ही दिखाई देगी और आपको इस मोटरसाइकिल में एलसीडी डिस्प्ले (LCD Display) मिलेगी, और इस बाइक की जो कीमत होगी वह हीरो कंपनी की Passion Pro और Passion XTEC मॉडल के बीच होगी।
Hero Passion XPro Highlights
ऐड के दौरान स्पाई हुई इमेज से ऐसे पता चल रहा है कि, इस बाइक में आपको air-cooled 113.2cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा जिसमें आपको 9.15 hp की पावर मिलेगी 9.79 Nm न्यूटन मीटर का टार्क मिलेगा और आपको इस बाइक में एलईडी (LED) हेडलाइट और fully-digital एलसीडी (LCD) डैश मिलेगा।
यह भी देखें: Royal Enfield कंपनी के 3 ऐसे बाइक जो बहुत जल्द इंडिया में लॉन्च होंगे, जानिए इनके बारे में
Hero Passion XPro Price
कंपनी के इस अपकमिंग मोटरसाइकिल का प्राइस इंडियन टू व्हीलर मार्केट में ₹74,000 से ₹85,000 के बीच एक्सपेक्ट किया जा रहा है, और ऐसा भी एक्सपेक्ट किया जा रहा है कि, आपको इसमें ड्रम और डिस्क ब्रेक वाले ऑप्शन ऑफर किए जाएंगे कंपनी की तरफ से।