Honda Amaze Elite Edition: होंडा कंपनी ने इंडियन कार मार्केट में अपनी फेमस सेडान कार अमेज का नया इलाइट एडिशन लॉन्च किया है, इस स्पेशल एडिशन में कई सारे एक्सटीरियर फीचर को ऐड किया गया है और इस आर्टिकल में इस अमेज इलाइट एडिशन के बारे में डिटेल में बताया गया है।
Honda Amaze Elite Edition: 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ इक्विप्ड
होंडा अमेज का यह स्पेशल एडिशन VX वैरिएंट पर बेस्ड होगा और साथ ही में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ इक्विप्ड होगा और फाइव स्पीड मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन के साथ लिंक होगा, यह BS6 फेस-2 अपडेटेड इंजन है, जो कि 89 bhp की पावर और 110Nm का टार्क जनरेट करेगा।
इस स्पेशल एडिशन के बदलाव
इस स्पेशल एडिशन में जो बदलाव किए गए हैं, वह इस प्रकार से है, जैसे बूट स्पॉयलर बिल्ड इन LED के साथ आते हैं और फ्रंट फेंडर में गार्निशिंग की गई है और जो ORVMs है, उसमें एंटी फोग फिल्म का इस्तेमाल किया गया है, इसके साथ ही इलाइट एडिशन का बैज भी गाड़ी में दिया गया है।
कीमत 9.04 लाख रुपए से शुरू
होंडा अमेज के इस स्पेशल एडिशन का जो मैनुअल गियर बॉक्स वाला वेरिएंट होगा उसकी कीमत 9.04 लाख रुपए से शुरू होती है और ऑटोमेटिक में जो CVT ट्रांसमिशन वाला वेरिएंट होगा, उसकी कीमत 9.86 लाख रुपए से शुरू होती है, इस स्पेशल एडिशन के इंटीरियर में भी बदलाव किए गए हैं।