जापान के ऑटोमेकर होंडा का यह स्कूटर एक छोटा इलेक्ट्रिक स्कूटर है और होंडा के 2040 तक कार्बन न्यूट्रल कंपनी बनने के लक्ष्य की ओर अगला कदम है। इसे इलेक्ट्रिक मोपेड के तौर पर भी पेश किया जा रहा है। इसमें आपको खास लिथियम आयन बैटरी मिलेगी, जिसे होंडा मोबाइल पावर पैक का नाम दिया गया है। यह रिमूवेबल बैटरी है।

यह स्कूटर खास युवाओं और छोटे ग्राहकों को ध्यान में रखकर लाया गया है। फिलहाल इसे यूरोप में लॉन्च किया गया है, क्योंकि होंडा के लिए यह बड़ा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट है। भारत में यह अगले साल तक पेश हो सकता है। 10 किलो की है बैट्री इस स्कूटर में इस्तेमाल की जा रही लिथियम ऑयन बैटरी का वजन 10.3 किलोग्राम है।

बैटरी की लंबाई 298 मिलीमीटर, गहराई 177 मिलीमीटर और ऊंचाई 156 मिलीमीटर है। इस बैटरी की क्षमता 1.47 केडब्लूएच (वन किलोवाट आवर) की है। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 270 वाट एसी चार्जर मिलता है। जो इसे 6 घंटे में 0-100 फीसदी और 2 घंटे 40 मिनट में 25-75 फीसदी तक चार्ज कर देता हैं।

प्रति सिंगल चार्ज पर 48 किमी रेंज का दावा है। कंपनी की ओर से 2500 चार्ज साइकिल का भी दावा है। इस ई-स्कूटर का वजन बैटरी के साथ 95 किलोग्राम है। इसकी लंबाई 1860 मिलीमीटर, चौड़ाई 680 मिलीमीटर और ऊंचाई 1080 मिलीमीटर है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 130 मिलीमीटर का है।

वहीं, इसकी सीट की ऊंचाई 740 मिलीमीटर और व्हीलबेस 1300 मिलीमीटर है। दूसरे कम्पोनेंट की बात तो इसमें टेलिस्कोपिक सस्पेंशन अप फ्रंट, रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर, कॉम्बी ब्रेकिंग के साथ फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेकिंग, 12-इंच फ्रंट व्हील और 10-इंच रियर व्हील शामिल है।

रंग विकल्प :

इसे सिल्वर, ब्लैक और सफेद रंग में पेश किया गया है।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment