जून महीने में अपने सेल को रफ्तार देने के लिए प्रतिष्ठित दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले दोपहिया वाहन Honda Shine का सस्ता संस्करण लॉन्च कर दिया है और साथ ही साथ इसे 30 जून तक के लिए ऑफर में लगा दिया है.
मात्र ₹1 रखा है प्रोसेसिंग जी.
अगर आप होंडा शोरूम जाते हैं और हौंडा शाइन खरीदने की इच्छा रखते हैं तो आपको वहीं बैठे फाइनेंस किया जाएगा और साथ ही साथ इस फाइनल के लिए प्रोसेसिंग फी के नाम पर केवल ₹1 लिया जाएगा.
नहीं लगेगा कोई भी एडवांस ईएमआई.
अक्सर फाइनेंस कराते वक्त फाइनेंस कंपनियां आपसे एक या दो मासिक किस्त एडवांस में ले लेती हैं. अगर आप होंडा के शोरूम में जाकर अपनी गाड़ी खरीद रहे हैं तो आपको इस अतिरिक्त एडवांस एमआई के बोर्ड से छुटकारा मिलेगा.
सस्ता हौंडा साइन हुआ लॉन्च.
होंडा शाइन के 100cc संस्करण को लॉन्च कर दिया गया है जिसमें आपको 75 किलोमीटर प्रति लीटर से लेकर 82 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज उपलब्ध मिलेगा. शानदार स्टाइल और मजेदार कंफर्ट के साथ-साथ इसके दाम भी लोगों के लिए लुभावने रखे गए हैं.
Hero Splendor Plus पर कंपनी ने निकाला जून का ऑफर. मात्र 8999 रुपये में मिल रहा अब गाड़ी.
हौंडा शाइन 100cc गाड़ी अब आप महज ₹62900 के शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं. इसके साथ ही कई कार्ड पर अभी PineLab के तरफ से चल रहे ऑफर के तहत 5% से लेकर 10% तक का डिस्काउंट ले सकते हैं. जिसके वजह से अतिरिक्त ₹5000 तक की सेविंग आपके खरीदारी पर मिल सकेगी.
इन दोनों ऑफर को अगर मिला दे तो आप अपनी चमचमाती Honda Shine 100cc मात्र ₹57900 में खरीद कर ले जा सकते हैं.