TheAUTO.in के खबर के अनुसार भारत में लगातार इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेकर ऐसा शुभ समय चल रहा है कि एक से एक मॉडल और एक से एक गाड़ियां सड़कों पर आए दिन उतर रही हैं और साथ ही साथ लोगों को महंगे इंधन के खर्चे से निजात दिला रहे हैं और इसका फायदा भी लोग जमकर उठा रहे हैं.
स्कूटी के बाद आया इलेक्ट्रिक बाइक HOP OXO.
अगर आपको लंबी रेंज के लिए इलेक्ट्रिक बाइक चाहिए तो अब इसका शानदार विकल्प भारत के जयपुर स्थित इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी HOP इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने दिया है.
हो चुकी है 5000 से ज्यादा बुकिंग.
कंपनी ने बताया है कि इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की लॉन्चिंग से पहले ही 5000 से ज्यादा बुकिंग देशभर में स्थित अलग-अलग हिस्से से आम लोगों के द्वारा डीलर प्वाइंट के जरिए किया जा चुका है.
तुरंत पकड़ती है HOP OXO स्पीड.
जहां तक इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के स्पीड की बात करें तो इसमें इकोनॉमिकल पावर और सपोर्ट मोड दिए गए हैं जिसके वजह से यह महज 4 सेकंड में 40 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार को छू लेती है. अधिकतम यह 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती हैं.
जल्दी चार्ज और लंबा HOP OXO रेंज चलेगी मोटरसाइकिल.
3.75 किलो वाट के बैटरी पैक से यह मोटरसाइकिल 150 किलोमीटर प्रति चार्ज दौड़ती है. और इसको महज 3 से 4 घंटे के भीतर पोर्टेबल स्मार्ट charger 16 एंपियर पावर सॉकेट के जरिए कहीं पर भी किया जा सकता है.
आधुनिक फीचर से है भरा.
वही इस कंपनी में आधुनिक फीचर की बात करें तो मोटरसाइकिल में उपलब्ध कराए गए हैं 4G कनेक्टिविटी जियो फेंसिंग एंड सिस्टर और एक मोबाइल एप्लीकेशन जिससे लगभग गाड़ी का हल हो सकता है.
जानिए कीमत और बुकिंग का तरीका.
TheAuto.in ने बताया कि इस गाड़ी की बुकिंग शोरूम में जाकर की जा सकती है वही विकल्प के तौर पर ऑनलाइन https://oxo.hopelectric.in/ भी बुकिंग लोग कर सकते हैं गाड़ी की कीमत महक 1.25 लाख रखी गई है. आपको बताते चलें कि कई राज्यों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर सब्सिडी और अन्य प्रकार की छूट दिए जा रहे हैं जो कि इसके ऊपर भी लागू होंगे.
सब्सिडी को लेकर देखे तो आपको यह मोटरसाइकिल कई राज्यों में जैसे कि गुजरात दिल्ली और हरियाणा में महज 90000 से 100000 के बीच में उपलब्ध हो सकता है.