तरुणी सचदेव एक चाइल्ड आर्टिस्ट थी. यह 5 साल की उम्र में ही फिल्म इंडस्ट्री में आ गई थी. तरुणी ने rasna, कोलगेट आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस मोबाइल, कॉफी बाइट सारे ads में काम किया इनका जन्म 14 मई 1998 में हुआ था. उस दौर में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली चाइल्ड आर्टिस्ट भी थी. 14 मई 2012 को प्लेन क्रैश मैं मृत्यु हो गई थी. इस दिन इनका जन्मदिन भी था. जब उनकी मृत्यु हुई तो वह सिर्फ 14 साल की थी.नेपाल प्लेन क्रैश मैं इनका निधन हो गया था यह अपनी माता गीता सचदेव के साथ ट्रेवल कर रही थी. इस प्लेन क्रैश में इनकी मां की भी मृत्यु हो गई थी.पश्चिमी नेपाल में 20 सीटर विमान क्रैश हो गया था.
ऐसा सुनने में आता है कि” 11 मई 2012 को जब वह नेपाल यात्रा में जा रही थी तो जाने से पहले उन्होंने अपने दोस्तों से मजाक में कहा था कि यह उनकी अपने दोस्तों से आखरी मुलाकात है. कहीं उनका प्लेन क्रैश हो गया तो.”
अपनी मासूमियत और अभिनय से उन्होंने सबका दिल जीता. आज वह हमारे बीच मैं नहीं है, पर उनकी rasna ऐड में बोली गई लाइन “आई लव यू rasna” आज भी उतनी ही लोकप्रिय हैं