IMD Alerts for these Tourist places. उत्तराखंड में बुधवार को कई स्थानों पर भारी बारिश हुई। इसे लेकर मौसम विभाग को दो घंटे तक रेड अलर्ट तक जारी करना पड़ा। यमुनोत्री मार्ग पर डबरकोट के पास लगातार भूस्खलन से हाईवे बाधित हुआ है। इससे यात्रा को रोकना पड़ा है। इधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपील की है कि मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा करें। इधर, देहरादून में भी बुधवार दिन में दो दौर की मूसलाधार बारिश हुई।
मुख्यमंत्री ने अपील की है कि मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा करें सड़क, रास्ते और पुलिया बहने से इससे लगे इलाकों का राजधानी देहरादून से संपर्क कट गया है। नदी में पिकनिक मानने गए छह लोगों को एसडीआरएफ और पुलिस की मदद से सुरक्षित निकाला गया।
मसूरी में पर्यटकों को परेशानी उठानी पड़ी :
डीएम सोनिका ने कहा कि नदी का जल स्तर कम होने पर यहां संपर्क मार्गों को खोल दिया जाएगा। मसूरी में भी बारिश से पर्यटकों को परेशानी उठानी पड़ी है। यहां कैम्पटी फॉल में अचानक पानी बढ़ने के बाद पर्यटकों को रोकना पड़ा।
दो दिन बारिश- आंधी का अलर्ट :
मौसम विज्ञान केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक डा. बिक्रम सिंह ने बताया कि गुरुवार और शुक्रवार को भी राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश के साथ ही आंधी चलेगी। इधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोगों से मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा पर जानी की अपील की है। उन्होंने कहा कि सभी जगह प्रशासन को अलर्ट किया गया है ।