साल के अंत में देश की पॉपुलर कार कंपनी के निर्माताओं ने पिछले वर्ष बेचे गए अपनी-अपनी कार के आंकड़े जारी किये हैं। जिसमें उन्होंने बताया कि अक्टूबर में हुए हुंडई की बिक्री कुल 18 प्रतिशत बढ़कर 68,728 यूनिट हो गई। वहीं, एमजी मोटर्स और टोयोटा ने बिक्री के मामले में क्रमशः 17 प्रतिशत व 66 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है।
वहीं दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माताओं की बात करें तो उन्होंने अक्टूबर 2022 में 58,006 यूनिट सेल की बात कही है। जो कि पिछले महीने के मुताबिक इसकी घरेलू बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 55,128 यूनिट हो गई है। जो एक वर्ष पूर्व इसी महीने में 48,001 यूनिट थी। इस वर्ष अक्टूबर में निर्यात सालाना आधार पर 36 फीसदी बढ़कर 13,600 यूनिट हो गया है।
एमजी मोटर द्वारा बताया गया कि कंपनी की कुल बिक्री में ईवी की बिक्री का योगदान लगभग 25 प्रतिशत है।साथ ही बुधवार को एमजी मोटर इंडिया ने अक्टूबर 2023 में पिछले साल इसी महीने की तुलना में रिटेल सेल में 17 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 5,108 यूनिट की वृद्धि दर्ज की है।
टीकेएम ने बताया कि पिछले महीने कंपनी ने घरेलू बाजार में 20,542 यूनिट बेचीं और 1,337 यूनिट का निर्यात किया। बुधवार को टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने कहा कि अक्टूबर में उसकी बिक्री साल-दर-साल 66 प्रतिशत बढ़कर 21,879 यूनिट हो गई। जिसके बाद कंपनी ने अक्टूबर 2022 में 13,143 यूनिट डिस्पैच की थीं।