Hyundai Exter: हुंडई कंपनी इंडियन कार मार्केट में अपनी अपकमिंग गाड़ी Exter को भारत में 10 जुलाई को लॉन्च करेगी और यह गाड़ी इंडियन कार मार्केट में टाटा Punch को कड़ी टक्कर देगी और लॉन्चसे पहले ही वनडे कंपनी ने इस गाड़ी के सेफ्टी फीचर्स पावरट्रेन लाइनअप और कुछ दूसरे फीचर्स रिवील किए हैं और इसे Hyundai Venue से कम प्राइस पॉइंट पर लॉन्च किया जाएगा।
Hyundai Exter Key Specs
कंपनी की तरफ से आपको इस गाड़ी में 1197cc का इंजन मिलेगा और यह गाड़ी मैनुअल ट्रांसमिशन में आएगी और इस गाड़ी में आपको पेट्रोल इंजन ऑफर किया जाएगा और इस गाड़ी की एक्सपेक्टेड प्राइस 6 लाख होगी (ex-showroom) हो सकती है और इस गाड़ी में आपको 5 Variant ऑफर किए जाएंगे और इस गाड़ी की सीटिंग कैपेसिटी, यह Micro SUV है तो इसमें 5 लोग बैठ सकते हैं।
Engine & Transmission
आपको इस गाड़ी में 1.2 लीटर का नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन ऑफर किया जाएगा जो 83PS की पावर और 114Nm का टार्क जनरेट करेगा और यह इंजन फाइव-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और AMT के साथ ऑफर किया जाएगा और इस गाड़ी में ऑप्शनल CNG की किट भी ऑफर की जाएगी 1.2 पैट्रोल इंजन के साथ और CNG में आपको सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ऑफर किया जाएगा।