631 KM की रेंज के साथ लॉंच हुआ Hyundai Ioniq 5 EV

Hyundai Ioniq 5 EV: Hyundai की सबसे ज्यादा चर्चित इलेक्ट्रॉनिक कार Hyundai Ioniq 5 EV के ऊपर से कंपनी ने पर्दा उठा दिया है जहां इस बेहतरीन रेंज वाली इलेक्ट्रॉनिक कार को लोग ₹100000 की टोकन राशि के द्वारा कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर बुक कर सकते हैं । काफी लोगों को इस फीचर्स से भरी हुई कार के लांच होने का बेसब्री से इंतजार था जिस पर कंपनी ने प्रतिक्रिया देते हुए इस कार की विशेषताओं को अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। Hyundai के मुताबिक Hyundai Ioniq 5 SUV इलेक्ट्रॉनिक कार सिंगल चार्ज में 631 किलोमीटर का रेंज देता है जो मात्र 5 मिनट में चार्ज होकर 100 किलोमीटर तक चलने की क्षमता रखती है ।

Hyundai Ioniq 5 EV Booking

Hyundai कंपनी की Hyundai Ioniq 5 EV को यूजर्स ₹100000 की कीमत के टोकन के साथ कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से बुकिंग कर सकते हैं । हालांकि इस कार की कीमत के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस कार की कीमतों को साल 2023 के शुरुआत में पेश कर सकती हैं ।

Hyundai Ioniq 5 EV Battery And Range

Hyundai Ioniq 5 EV

Hyundai Ioniq 5 EV में 72.8 kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक जिससे कंपनी के अनुसार यह कार 631 किलोमीटर की रेंज तक सिंगल चार्ज मैं चल सकती है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर कहा कि यह लिथियम आयन बैटरी मात्र 18 मिनट तक चार्ज करने पर 10% से 80% तक चार्ज हो जाएगी साथ ही में यदि इस कार्य को 100 किलोमीटर की रेंज तक ले जाना है तो यह मात्र 5 किलोमीटर के चार्ज के द्वारा चलने की क्षमता रखती है ।

 

Hyundai Ioniq 5 varients
Hyundai Ioniq 5 varients

Hyundai Ioniq 5 EV Features

स्मार्ट और लग्जरी ड्राइविंग फीचर्स देने के कंपनी ने इसमें लेवल 2 एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम के फीचर्स देगी । साथ ही कंपनी ने इस कार में स्पेशल डिजिटल फीचर्स जैसे फ्रंट कैमरा, रडार और टेक्निकल डिटेकटर का इस्तेमाल किया है जो इसे आधुनिक बनाता है । साथ ही इस कार का EV मोटर 214bhp की पॉवर और 350nm का टार्क जनरेट करता है ।

 

Hyundai IONIQ5 का बूट स्पेस.

hyundai.com के अनुसार इस गाड़ी में 527 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है जिसके कारण यह गाड़ी ज्यादा सामान ले जाने में सक्षम है.

Hyundai ioniq 5 real photo

गाड़ी के स्पीड और इंजन के बारे में.

गाड़ी महज 8.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार तक पहुंच सकती है और इसका अधिकतम स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटा है. गाड़ी की कुल लंबाई 4635 मिलीमीटर है वही इसकी कुल चौड़ाई 1890 मीटर है.

 

Skoda ने जारी किया YearEnd सेल: Skoda ने लाया YearEnd Sale. गाड़ी ख़रीदने वालों के लिए 4 साल नहीं लगेगा सर्विस का पैसा. दाम भी हुआ कम

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.