Ola Uber Licence : Ola, Uber सहित डिलीवरी करने वाले ड्राइवरों के लिए नया नियम जल्द ही लागू हो जाएगा। राजधानी दिल्ली में उन्हें काम के लिए लाइसेंस लेना जरूरी होगा। नए motor vehicle rules के तहत सभी कंपनियों को अपने यहां काम करने वाले सभी ड्राइवरों की लिस्ट ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के साथ शेयर करनी होगी।
बताते चलें कि यह भी कहा गया है कि कैब एग्रीगेटर्स और डिलीवरी सेवाओं को भी 2030 तक केवल इलेक्ट्रिक वाहन रखना अनिवार्य होगा। साथ ही customer grievance redressal mechanism भी जरूरी है।
इन वजहों से लेना पड़ा licence समेत CCTV, panic buttons, aur एक vehicle tracking system पर फैसला
ऐसा माना जा रहा है यह सारे नियम जो प्रस्ताव में ले गए हैं उन्हें अगले साल शुरू किया जा सकता है। वहीं हाई कोर्ट ने सभी दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) और क्लस्टर बसों में CCTV, panic buttons, aur एक vehicle tracking system जरुर लगाएं।
बसों में स्नैचिंग, चोरी और छेड़खानी जैसी घटनाओं को कम करने के लिए यह फैसला लिया गया है। एक पुलिस कर्मी की तैनाती की भी मांग की गई है।