UPSC IAS Story: भारत में सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक UPSC सिविल सेवा की परीक्षा है. हर साल लाखों UPSC अभ्यर्थी IAS Officer बनने के उद्देश्य के साथ परीक्षा में शामिल होते हैं. लेकिन उनमें से कुछ ही UPSC परीक्षा को पास करने और IAS Officer बनने में सफल होते हैं. यहां हम एक ऐसे IAS Officer रुक्मिणी रियार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने पहले ही प्रयास में UPSC परीक्षा पास की और दूसरी रैंक हासिल की.

TISS से किया पोस्ट ग्रेजुएट

स्कूल में रुक्मणी रियार बहुत प्रतिभाशाली छात्रा नहीं थीं और 6वीं कक्षा में फेल हो गई थीं. रुक्मणी ने अपनी स्कूली शिक्षा गुरदासपुर से पूरी की और फिर कक्षा 4 में डलहौजी के सेक्रेड हेरी स्कूल में प्रवेश लिया. IAS Officer Rukmani Riar ने अमृतसर में गुरु नानक देव विश्वविद्यालय से सोशल साइंस में ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने मुंबई के टाटा इंस्टीट्यूट (TISS) से सोशल साइंस में मास्टर डिग्री पूरी की.

NGO में किया इंटर्नशिप

TISS मुंबई से अपनी मास्टर डिग्री के बाद रुक्मिणी ने मैसूर में अशोदा और मुंबई में अन्नपूर्णा महिला मंडल जैसे गैर सरकारी संगठनों के साथ इंटर्नशिप की. NGO के साथ काम करते हुए रुक्मिणी का झुकाव सिविल सेवा की ओर हुईं और उन्होंने UPSC परीक्षा में बैठने का फैसला किया. वर्ष 2011 में रुक्मिणी रियार ने पहले प्रयास में UPSC क्रैक किया और ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल की. वह सेल्फ स्टडी से UPSC क्रैक करने में सफल रहीं और कोचिंग नहीं गईं.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.