अरब अमीरात के नागरिक जो भारत से वापस आ रहे हैं और उनके पास GDFRA के अप्रूवल होने के बावजूद भी वाह अबू धाबी के लिए उड़ान नहीं भर सकते हैं. इस मामले की जानकारी गलत न्यूज़ ने दी है.
GDFRA के साथ-साथ ICA अथॉरिटी परमिट भी होना जरूरी है ताकि वह अबू धाबी के लिए उड़ान भर सकेंगे. एयर इंडिया एक्सप्रेस में ऐसे तमाम लोगों के अबू धाबी के फ्लाइट को कैंसिल कर दिया है. इसके साथ ही वायु यहां यातायात कंपनी ने उन सभी लोगों को नोटिफिकेशन भेजा है जो भारत से संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा करने वाले हैं.
अपने ब्लॉग में एयरलाइन में जानकारी देते हुए लिखा कि तकरीबन 100 फ्लाइट 15 दिन में 12 जुलाई से लेकर 26 जुलाई तक संयुक्त अरब अमीरात के लिए भारत से उड़ान भरेंगे. GDFRA परमिट वाले केवल दुबई और शारजाह के लिए उड़ान भर सकते हैं.
जो भी यात्री जिनका ICA/GDRFA एक्सपायर कर चुका है उन्हें चेकिंग अकाउंट से ही वापस लौटा दिया जाएगा. इसके साथ ही जो भी कामगार एक्सपायर हो चुके परमिट के साथ एयरपोर्ट पहुंचेंगे उन्हें वापस लौटना होगा और उन्हें दोबारा संयुक्त अरब अमीरात आने के लिए परमिट के लिए अप्लाई करना होगा.
इसके साथ ही अबू धाबी के विमान कंपनी एतिहद एयरवेज कहा “ICA अप्रूवल के बिना आने वाले यात्रियों को चेक इन काउंटर सेकर दिया जाएगा उन्हें अबू धाबी के लिए फ्लाइट में जगह नहीं मिलेगी.”
अबू धाबी यात्रा करने के लिए सबसे पहले ICA अक्टूबर लेना जरूरी है और इसे लेने के उपरांत ही आप एयरलाइन के चेकिंग काउंटर से आगे बढ़ पाएंगे. बहुत सारे यात्री जो GDRFA अप्रूवल के साथ एयरपोर्ट पर भारतीय एयरपोर्ट पर पहुंचे थे और वह संयुक्त अरब अमीरात के आबूधाबी शहर के लिए भी टिकट बुक कर रखे थे लेकिन उन्हें वापस लौटा दिया गया है.GulfHindi.com