भारतीय दूतावास सऊदी अरब स्थित रियाद ने .एक नया प्रेस रिलीज़ जारी किया है जिसमें उसने ही दम्माम से कोचिंन और कोझिकोड़ के लिए 16 और 17 जुलाई को चलने वाली फ़्लाइट में टिकट ख़रीददारी के संबंध में जानकारी दी है.
जो भी व्यक्ति इस फ़्लाइट में टिकट चाहते हैं उन्हें VBMRIYADH@GMAIL.COM पर ईमेल भेजना होगा और उसके सब्जेक्ट लाइन में Flight No. (AI 1902 or 1904) लिखना होगा.
ईमेल के ज़रिये लोगों को यात्री का नाम पासपोर्ट संख्या और सऊदी अरब का कॉन्ट्रैक्ट नंबर दूतावास को बताए गए ई मेल पर देना होगा. कोई भी सम्माननीय व्यक्ति जो भारतीय हो इस फ़्लाइट में जगह पाने के लिए दूतावास को ईमेल के ज़रिए संपर्क कर सकता है और टिकट बुक करने के लिए जानकारी दे सकता हैं.
आपको बताते चले कि यह फ़्लाइट इमरजेंसी फ़्लाइट के अलावा है. फँसे हुए नागरिकों के रजिस्ट्रेशन के अलावा या फ़्लाइट की सुविधा दी गई है और जो व्यक्ति दूतावास के पास पहले से रजिस्टर है उन्हें दूतावास ख़ुद संपर्क करेगी और उन्हें टिकट ख़रीदने के लिए लिंक भेजेगी.
Ticketing for VBM flights from Dammam on 16th and 17th July pic.twitter.com/JKk5ItZT1o
— India in Saudi Arabia (@IndianEmbRiyadh) July 12, 2020