IDBI BANK Going private by 16-dec. भारत में एक और सरकारी बैंक प्राइवेट होने जा रहा है और साथ ही साथ बैंक के लाखों करोड़ों की संख्या में ग्राहक सरकारी से प्राइवेट बैंक के ग्राहक बन जाएंगे. केंद्र सरकार के द्वारा बैंक के प्राइवेटाइजेशन को लेकर 16 दिसंबर का अंतिम तारीख दिया है.
IDBI बैंक होगा Private.
नई जानकारी के अनुसार आईडीबीआई बैंक को प्राइवेट बैंक बनाने का प्लान पूरा कर लिया गया है और 16 दिसंबर को यह बैंक प्राइवेट कर दिया जाएगा. मौजूदा समय में सरकार के पास इस बैंक की ज्यादा हिस्सेदारी है जिसे सरकार कम करके पैसे उठाएगी. साथ ही साथ इस कदम से यह बैंक सरकारी है प्राइवेट बैंक की श्रेणी में आ जाएगा.
क्या होगा ग्राहकों का.
ग्राहकों को इससे बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा और सामान्य सेवाएं चलती रहेंगी लेकिन लोन इत्यादि अन्य प्राइवेट बैंकों की तरह मांगे हो सकते हैं वही डिपॉजिट को बढ़ाने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट का इंटरेस्ट रेट भी बैंक नए सिरे से तय कर सकती हैं.
बैंक के निजीकरण के बावजूद बैंक का नाम और बैंक की पहचान सब कुछ वही रहेगी और एटीएम के साथ-साथ चेक बुक इत्यादि में कोई बदलाव नहीं होगा.