बैंक के फिक्स डिपॉजिट में निवेश करना किसी भी व्यक्ति के लिए एक सुरक्षित निवेश है क्योंकि इसमें नुकसान का कोई जोखिम नहीं होता। मार्केट के उतार चढ़ाव का इसपर कोई असर नहीं पड़ता इसलिए बड़ी संख्या में लोग अपनी मेहनत की कमाई को फिक्स डिपॉजिट के तौर पर ही जमा करना चाहते हैं। बैंकों के द्वारा समय समय पर फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव किया जाता है। IDBI Bank के द्वारा भी अपने फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव किया गया है। नया टेन्योर December 23, 2024 से लागू हो चुका है।
स्पेशल डिपॉजिट पर ब्याज दरों की डेडलाइन को बढ़ाया गया
Utsav Callable FD को लॉन्च किया गया है जिसका टेन्योर 555 दिनों का होगा। इसकी वैलिडिटी 15 फरवरी 2025 तक की होगी। वहीं पहले से लागू स्पेशल टेन्योर 31 मार्च 2025 तक लागू होगा। अलग अलग स्पेशल फिक्स डिपॉजिट पर अलग अलग ब्याज दर मिल रहा है। 300 दिन के फिक्स डिपॉजिट पर जनरल ग्राहकों को 7.05% ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 7.55% ब्याज दर मिल रहा है।
375 Days के टेन्योर पर 7.25% ब्याज दर, 444 Days के टेन्योर पर 7.35% ब्याज दर, 555 Days के टेन्योर पर 7.4% ब्याज दर और 700 दिन के टेन्योर पर 7.2% ब्याज दर मिल रहा है। सीनियर सिटीजन को 7 दिन से लेकर 10 साल के टेन्योर पर 3.50% से लेकर 7.50% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।