Kolkata Airport के Airports Authority of India (AAI) के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि कोलकाता से एक नए स्थान के लिए विमान की संचालन की सुविधा शुरू की जाएगी। Phuket के लिए फ्लाइट सेवा लॉन्च की गई है। यात्रियों को फ्लाइट की सेवा सप्ताह के 6 दिन प्रदान की जाएगी।
फ्लाईट सेवा की राह देख रहे यात्रियों के लिए अच्छी खबर
लंबे समय से इस रूट पर भी विमान की सेवा के विस्तार की राह देख रहे यात्रियों के लिए यह एक अच्छी खबर है। फ्लाइट के सिवा सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार ,शनिवार और रविवार यानि कि सप्ताह के 6 दिन दी जाएगी।
क्या होगी Flight संचालन की टाईमिंग?
Flight संचालन की टाईमिंग की बात करें तो सोमवार और मंगलवार को कोलकाता से फ्लाइट 6 am में डिपार्ट होगी और Phuket में 10.40 am में पहुंचेगी। वहीं बुधवार और शनिवार को 6.50 am में प्रस्थान करेगी और Phuket में 11.35 am में पहुंचेगी। शुक्रवार को फ्लाइट 7.15 am में कोलकाता से प्रस्थान करेगी और Phuket में 11.55 am में पहुंचेगी। वहीं रविवार को 6.50 am में फ्लाईट प्रस्थान करेगी और 11.40 am में पहुंचेगी।