भारतीय इंजीनियर ने किया कमाल
भारत के युवा इंजीनियर Haider Ali Punjabi ने एक “Iftar Kar” नामक ऐप बनाया है जिसकी मदद से Iftar और Suhoor का एक्जैक्ट टाईम बताया जाएगा। इस ऐप को 3 साल पहले बनाया गया था। अब इसमें इस रमजान को लेकर अपडेट कर दिया गया है जिससे लोगों को टाइमिंग से जुड़ी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
बताते चलें कि इस ऐप को वर्ष 2020 में लांच किया गया था। इस ऐप की मदद से Iftar और Suhoor का एक्जैक्ट टाईम बताया जाता है जिससे लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो।
किया गया अपडेट
इस ऐप के अपडेट को लेकर Haider ने बताया है कि विदेश में पढ़ने वाले उनके दोस्तों ने यह कहा था कि कुछ ऐसा करें जिससे उन्हें भी इसका फायदा मिल सके। जिसके बाद उन्होंने geographical locations के आधार पर Iftar और Suhoor की टाइमिंग को सेट कर दिया है।
अब दुनिया के किसी कोने में इस ऐप की मदद से Iftar और Suhoor की टाइमिंग को जाना जा सकेगा। इस ऐप में Sehri और Iftar के district-wise location-wise calendars दिया गया है जिससे टाइमिंग को लेकर किसी को कोई परेशानी न हो।