एयरपोर्ट से चौंकाने वाला मामला आया सामने
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें वहां काम करने वाले कर्मचारियों पर चोरी का आरोप लगा है। आरोपी 2 महिलाएं हैं जो लोडर का काम करती थी। आरोपियों के पास भारी मात्रा में कीमती सामान भी बरामद किया गया है। एयरपोर्ट पर चोरी की घटनाओं पर काबू पाया जा सकते इसके लिए कई कंपनियों की सुरक्षा अधिकारी समेत एजेंसियां काम कर रही हैं। ऐसे में वहां पर काम करने वाले कर्मचारी के द्वारा ही इस तरह की हरकत की जाएगी ऐसा सोचना मुश्किल है।
दो महिलाओं की हुई गिरफ्तारी
इस मामले में आरोपी लोडर और उसकी साथी की गिरफ्तारी कर जा चुकी है। आरोपी लोडर सना मुमताज को इस मामले में पकड़ा गया है और उसने इसका कारण भी बताया है। वह चोरी कर अपनी साथी के किराए के मकान पर पहुंचाती थी। वह एयरपोर्ट पर लोडर के तौर पर 2 सालों से काम करती हैं।
पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि उसे इस काम के लिए केवल 20 हजार रुपए ही मिला करते थे, जिसमें उसे गुजारा करना मुश्किल था इसलिए मजबूरन उसे चोरी करनी पड़ी। अपने आई कार्ड का इस्तेमाल कर वह आसानी से चोरी कर पाती थी। आरोपी महिला के पास 3 बैग भी बरामद किए गए हैं।