बहरीन में बिना परमिट के काम देने वाले नियोक्ता के ऊपर कानूनी कार्यवाही की जा रही है। कोर्ट ने अपनी जांच में पाया है कि एक कंपनी ऑनर ने फूड डिलीवरी वर्कर को बिना परमिट के ही काम दे दिया था। कामगार के द्वारा फूड डिलीवर करने के लिए कंपनी का मोटरसाइकिल और यूनिफॉर्म का इस्तेमाल किया जा रहा था।
कामगार के पास नहीं था Work Permit
अधिकारियों ने अपनी जांच में पाया है कि आरोपी कामगार के पास काम करने के लिए वैध वर्क परमिट नहीं था। वैध परमिट न होने के बावजूद भी नियोक्ता ने आरोपी को काम दिया था और रिक्रूटमेंट के लिए जरूरी कागजातों का निरीक्षण नहीं किया था।
जांच में पाया गया है कि आरोपी ने परमिट न होने के बावजूद भी कंपनी का यूनिफार्म और कंपनी की मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया था। यह भी पता चला कि आरोपी किसी और व्यक्ति के नाम से पंजीकृत अकाउंट का इस्तेमाल कर रहा था। विदेशी कामगार को इस तरह से नौकरी देने के मामले में अधिकारियों के द्वारा जांच की जा रही है।