सऊदी में काम करने वाले भारतीय प्रवासियों के लिए आवागमन से संबंधित अच्छी खबर है। बड़ी संख्या में भारतीय कामगार सऊदी में काम करते हैं और उन्हें अक्सर ट्रैवल करने की जरूरत पड़ती है। ऐसे में दोनों देशों के बीच बेहतर आवागमन सुविधाएं प्रदान की जानी जरूरी है। इसी कड़ी में एयर इंडिया एक्सप्रेस के द्वारा नई जानकारी दी गई है।
भारत और Saudi के बीच शुरू किया जाएगा संचालन
बताते चलें कि Air India Express के द्वारा रियाद और केरल के बीच विमानों के संचालन की सुविधा प्रदान की जाएगी। अब रियाद और केरल के Thiruvananthapuram के बीच डायरेक्ट विमानों की सेवा दी जाएगी। सोमवार 9 सितंबर को यह सेवा लांच की जा चुकी है। केरल के साथ साथ तमिल नाडु के प्रवासी भी इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे।
यात्रियों को यह सेवा प्रत्येक सोमवार को दी जाएगी। सोमवार को Thiruvananthapuram से Flight 7:55 pm में प्रस्थान करेगी और उसी दिन रियाद में 10:40 pm में पहुंच जाएगी। वहीं रिटर्निंग की बात करें तो flight, IX 522 रियाद से सोमवार को 11:20 pm में प्रस्थान करेगी और मंगलवार को Thiruvananthapuram में 7:30 am में पहुंचेगी।