अवैध तरीके से रहने और काम करने वाले कामगारों को किया गया गिरफ्तार
बहरीन में अवैध तरीके से रहने और काम करने वाले कामगारों के खिलाफ तेजी से जांच प्रक्रिया की जा रही है। इस दौरान कई प्रवासियों को पकड़ा गया है जो अवैध तरीके से बहरीन में रहते थे और काम कर के अपना गुजारा चला रहे थे। बताते चलें कि किसी भी देश में प्रवेश, रहने और वहां काम करने के लिए एक निश्चित नियम का पालन करना होता है। लेकिन कहीं कामगार इन नियमों का उल्लंघन करते हैं जिसपर लगाम लगाने के लिए अधिकारी हमेशा जांच पर निकले रहते हैं।
कई कबाड़ी और मेटल के दुकानों पर छापा
बहरीन में इसी तरह के एक जांच अभियान के दौरान कई कबाड़ी और मेटल के दुकानों की जांच की गई। इस जांच के दौरान कई ऐसे प्रवासियों की गिरफ्तारी की गई जो अवैध तरीके से रहने के साथ-साथ अवैध धंधा भी शुरू कर चुके थे। अधिकारियों ने जांच के दौरान जल्द ही कई ऐसे प्रवासियों को गिरफ्तार कर लिया।
होता है देश का सर नीचा, प्रवासियों को नहीं करनी चाहिए यह गलती
बताते चलें कि यह जांच अभियान आंतरिक मंत्रालय समेत Labour Market Regulatory Authority, Nationality, Passports and Residence Affairs, पुलिस और Industry and Commerce Ministry के सहयोग के साथ ही पूरा किया जा रहा है। प्रवासियों को ऐसी हरकत करने से बचना चाहिए क्योंकि पकड़े जाने पर उस कामगार के साथ-साथ उसके देश का भी सर नीचा होता है।