Sim card को लेकर नया नियम
भारत सरकार ने अब सिम कार्ड लेने के नियमों के लिए नियमों में बदलाव कर दिया है। इन नियम के तहत आसानी से आपको सिम कार्ड मिल जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार अब अगर इन नियमों से कोई अंजान है तो उसे परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। कुछ लोगों को अब सिम कार्ड नहीं मिलेगा, इनका लिस्ट जान लीजिए।
क्या है नया नियम?
सिम कार्ड अब बिना वेरिफिकेशन के नहीं मिलेगा। 15 सितंबर 2021 को कैबिनेट द्वारा टेलीकॉम रिफॉर्म्स के तहत क्राइम से निपटने के लिए यह फैसला लिया गया था। अपने आधार या डिजीलॉकर में स्टोर्ड किसी भी डॉक्यूमेंट से पहले वेरिफाई करना होगा उसके बाद ही सिम कार्ड मिलेगा। UIDAI की Aadhaar बेस्ड e-KYC सर्विस के माध्यम से यह काम कराते हैं तो केवल एक रुपया लगेगा।
इसके अलावा UIDAI की मदद से वेरिफिकेशन कर आते हैं तो इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी, घर बैठे ही सारा काम हो जाएगा। मोबाइल कनेक्शन के लिए घर बैठे ही कर सकते हैं आवेदन।
किन्हें नहीं मिलेगा सिम कार्ड?
जिन बच्चों की उम्र 18 साल से कम है या फिर ऐसे लोग जो मानसिक तौर पर कमजोर हैं, टेलीकॉम कंपनी के नियमों का उल्लंघन करने वाले को भी सिम कार्ड नहीं दिया जाता है।
इसीलिए सिम कार्ड लेते समय इन बातों का ख्याल रखें और किसी तरह की गलती न करें। अब आसानी से घर बैठे नए sim card के लिए आवेदन करें। सरकार के द्वारा दी जा रही इन नियमों का लाभ उठाएं और लंबी लाइन में लगने से होने वाले समय के नुकसान से बचें।