भारतीय बाजार आज सोमवार को मजबूत स्थिति में खुल सकते हैं और इसके साथ ही पूरे एशियाई बाजार में भी तेजी दर्ज की जा सकती हैं । अमेरिका में आ रहे आर्थिक संकट के ऊपर आए हुए नए नौकरियों के डाटा ने वैश्विक मंदी के प्रोबेबिलिटी को कम कर दिया है. उम्मीद की जा सकती है कि आज भारतीय बाजार हरे निशान में खुले और हरे निशान में ही बंद हो.
भारतीय बाजार में आज Adani Group, Britannia, Coal India, Marico, Paytm, Vedanta के शेयर आज चर्चा में बने रह सकते हैं।
Britania के शेयर तिमाही नतीजों में 45% बढ़ोतरी के वजह से आज शेयर बाजार में मुख्य ट्रेडिंग का हिस्सा बना रह सकता है।
Coal India के शेयर भी आज नतीजों के बाद आज चर्चा का विषय बने रहेंगे। चौथी तिमाही के नतीजों के अनुसार कोल इंडिया के नेट प्रॉफिट इस बार 18% घटकर 5528 करोड़ पर आ गए हैं हालांकि कंपनी ने अपने शेयरधारकों को ₹4 प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है।
Marico शेयर चौथी तिमाही के ऐलान के अनुसार 18.7% नेट प्रॉफिट में बढ़ोतरी के वजह से चर्चा का विषय बने रह सकते हैं। यह कंपनी सफोला तेल और पैराशूट हेयर ऑयल जैसे उत्पाद बनाती है।
Paytm शेयर अपने आईपीओ लॉन्च के बाद से ही बाजार में लगातार से चर्चा का विषय बना रहा है। कंपनी के शेयर आईपीओ लिस्टिंग के बाद अभी आधे कीमत से कम दाम पर उपलब्ध है। कंपनी के द्वारा जारी किए गए तिमाही नतीजे में पेटीएम का घाटा घटा है। शेयर बाजार में आज इस कंपनी के स्टॉक भी एक्टिव ट्रेडिंग का हिस्सा बने रह सकते हैं।
Vedanta के शेयर आज भक्ति स्टॉक एक्सचेंज में तहलका विषय रह सकते हैं और इसका मुख्य कारण वेदांता के प्रमोटर के द्वारा बिना जानकारी दिए स्टेक घटाना हैं।