IND SUPER 400 DAYS Fixed Deposit. बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच अधिकांश लोग फिक्स डिपाजिट का रुख कर रहे हैं और इसी क्रम में भारतीय सरकारी बैंकों में Fixed Deposit करने की होड़ बढ़ी है. पहले वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज दरों में ज्यादा ब्याज दिया जाता था और अब महिलाओं को भी ज्यादा ब्याज देने के लिए बैंकों ने अपने स्पेशल फिक्स डिपाजिट शुरू कर दिए हैं.
महिलाओं को मिलेगा ज्यादा ब्याज.
देश के लिए प्रस्तुत किए गए केंद्रीय बजट में महिलाओं के लिए स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम का ऐलान किया गया था. भारत की सरकारी बैंक में शामिल इंडियन बैंक ने महिलाओं के लिए IND SUPER 400 DAYS फिक्स डिपॉजिट स्कीम शुरू किया है. हालांकि इस स्कीम में अन्य लोग भी अपना फिक्स डिपाजिट करवा सकते हैं परंतु महिलाओं के लिए अतिरिक्त ब्याज की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.
7.9% तक का मिलेगा ब्याज.
IND SUPER 400 DAYS Fixed Deposit के तहत 400 दिनों के अवधि के लिए जमा किए गए पैसे पर अधिकतम 7.9% का ब्याज मुहैया कराया जाएगा. इसके लिए अलग-अलग कैटेगरी और ब्याज दरें जारी की गई हैं जो कि कुछ इस प्रकार हैं.
IND SUPER 400 DAYS — Rate of Interest(% p.a) | ||
Women | Others | |
Public | 7.15 % | 7.10 % |
Senior Citizen | 7.65 % | 7.60 % |
Super Senior Citizen ( 80 yrs and above) | 7.90 % | 7.85 % |
IND SUPER 400 DAYS Fixed Deposit की शर्ते
इस फिक्स डिपॉजिट प्लान में आप इन्वेस्टमेंट 30 अप्रैल 2023 तक कर सकते हैं. महिलाओं के लिए 0.05 प्रतिशत का अतिरिक्त ब्याज दर मुहैया कराया गया है. फिक्स डिपॉजिट करने के लिए न्यूनतम ₹10000 से लेकर अधिकतम 2 करोड रुपए तक का राशि चुन सकते हैं.