भारत के 2 इलाकों में भूकंप के खबर ने लोगों को हिला दिया है. भूकंप आने के साथ ही ट्विटर संघ सोशल मीडिया पर #earthquake ट्रेंड करने लगा है. लोगों में उत्सुकता फैल गई है कि यह दोनों भूकंप कहां-कहां आए हैं. अभी किस आर्टिकल में हम आपको दोनों भूकंप के बारे में पूरी जानकारी देंगे.
- पहला भूकंप 4.0 तीव्रता का दर्ज किया गया.
पूर्वोत्तर राज्यों के मणिपुर के उखरुल इलाके में आज सुबह सुबह 4.0 तीव्रता के भूकंप दर्ज किए गए. इस भूकंप के साथ ही लोग घर से बाहर आ गए और भूकंप खत्म होने के कुछ समय बाद तक घरों के बाहर ही सड़कों पर लोग टहलते रहे.
- दूसरा भूकंप 3.2 तीव्रता का दर्ज किया गया.
देर रात को उत्तर प्रदेश के शामली इलाके में यह भूकंप आया जिसके बाद इसका असर हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में महसूस किया गया. 3.2 तीव्रता के कारण इसका असर बहुत ज्यादा तो नहीं रहा लेकिन लोग इस भूकंप को आसानी से महसूस कर पाए.
ज्यादा तीव्रता ना होने के कारण लोग घर से बाहर निकल के इसके चर्चाएं तो ना कर पाए लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट करना शुरू कर दिए कि हमने भूकंप महसूस किया. इसके वजह से देखते ही देखते जमीन पर नहीं सोशल मीडिया पर या भूकंप ट्रेंडिंग कुछ समय के लिए हो गया है.
आज के खबर में स्पेशल पढ़िए. 1 अप्रैल से लागू नये नियम. Alto 800 अब केवल 3.8 लाख में OnRoad होगा. मारुति का बड़ा तोहफ़ा