Maruti alto 800 new price. भारत में नए एमिशन नॉर्म्स को 1 अप्रैल से लागू कर देने का ऐलान कर दिया गया है. प्रदूषण नियामक के नए चरण के साथ ही BS-6 गाड़ियां ही केवल मैन्युफैक्चर होंगी और लोगों के लिए उपलब्ध होंगी. इस क्रम में जहां कम प्रदूषण वाली नई गाड़ी आएंगे वहीं ग्राहकों को सस्ता गाड़ी उपलब्ध स्टॉक खरीदने का मौका भी मिल रहा है.
भारत की सबसे बड़ी ऑटो निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने निर्माण में नए नियमों को शामिल कर लिया है. फल स्वरूप मारुति की सबसे ज्यादा सफल गाड़ियों में से एक Maruti Alto 800 की विदाई कर दी गई है और अब इसके नए निर्माण किए जा रहे हैं. इसके जगह पर Maruti Alto k10 को ही बनाया जा रहा है और बेचा जाएगा.
- सस्ता हो गया है Maruti Alto 800
नए नियम के अनुसार जब कंपनी ने इसके निर्माण पर रोक लगा दिया है तो बने हुए स्टाफ को जल्द से जल्द शोरूम से हटाने के लिए कंपनी ने मारुति ऑल्टो 800 पर ₹35000 तक का डिस्काउंट देकर शोरूम कीमत लगभग 3.4 लाख रुपए हो गई है.
पुराने स्टॉक हटाने के तहत यह गाड़ी लोगों को ऑन रोड कीमत महज 3.89 लाख रुपए में उपलब्ध हो गई है. हालांकि अलग-अलग शहरों अलग-अलग राज्यों में इसकी कीमतों में थोड़ी बहुत बदलाव देखी जा सकती है.
- 2023 Price list Alto 800 जानिए
Variant | Fuel, Milage | Ex-Showroom Price | |
---|---|---|---|
STD Opt | Petrol, Upto 22.05 kmpl, Manual | ₹ 3.39 Lakh | |
LXI Opt | Petrol, Upto 22.05 kmpl, Manual | ₹ 4.08 Lakh | |
VXI | Petrol, Upto 22.05 kmpl, Manual | ₹ 4.28 Lakh |
आप हमारे यह आर्टिकल भी देख सकते हैं. 1 अप्रैल से लागू नये नियम. Alto 800 अब केवल 3.8 लाख में OnRoad होगा. मारुति का बड़ा तोहफ़ा