केंद्र सरकार ने लिया अहम फैसला
प्याज के निर्यात को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से एक अहम फैसला लिया गया है। केंद्र सरकार के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है। विदेशी व्यापार के डायरेक्टोरेट जनरल की तरफ से इस संबंध में डिटेल भी जारी कर दी गई है। घरेलू मार्केट में प्याज की कीमतों में अचानक बढ़ोतरी से एक जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
प्याज के निर्यात पर लगाई गई रोक
प्याज के निर्यात को लेकर विदेशी व्यापार के डायरेक्टोरेट जनरल की तरफ से जो नोटिस जारी की गई है उसमें यह बताया गया है कि 31 मार्च 2024 तक प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यानी कि अब प्याज को विदेशों में भेजने पर पाबंदी होगी।
कब तक लगी रहेगा यह प्रतिबंध?
इस बात की जानकारी दी गई है कि यह प्रतिबंध अभी फिलहाल 31 मार्च 2024 तक लागू रहेगा। अभी फिलहाल भारत में प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं। निर्यात की कम करने के लिए सरकार के द्वारा अगस्त में 40% की एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाई गई थी।