हिजाब को लेकर छात्राओं को क्लास से बाहर निकालने का मामला भयानक रूप लेता जा रहा है
भारत के कर्णाटक में हिजाब को लेकर छात्राओं को क्लास से बाहर निकालने का मामला भयानक रूप लेता जा रहा है। Kundapura के Bhandarkar College में कुछ छात्राओं को क्लास से बाहर इसलिए निकाल दिया गया था क्यूंकि उन्होंने हिजाब पहन रखा था। अब इसमें कोई शक नहीं था कि यह मामला तूल न पकड़े और हुआ भी कुछ ऐसा ही है।
कॉलेज ने हिजाब पहनकर कैंपस में एंट्री पर पाबंदी लगा दी है
आपको बताते चलें कि कॉलेज ने हिजाब पहनकर कैंपस में एंट्री पर पाबंदी लगा दी है। जिसके बाद छात्राओं ने प्रवेश द्वार पर बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है और सैकड़ों छात्र प्रदर्शनकारी छात्राओं के समर्थन में आ गए हैं। छात्राओं ने सड़क पर जाम लगा दिया और ‘हिजाब हमारा अधिकार है’ और ‘हमें न्याय चाहिए’ जैसे नारे लगाए। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके साथ ‘कुत्तों और अपराधियों’ जैसा व्यवहार किया गया।
उन्हें कॉलेज से बाहर रोड पर खड़ा रहना पड़ा और अस्पताल का वाशरूम का उपयोग करना पड़े
छात्राओं को दुःख है कि उन्हें कॉलेज से बाहर रोड पर खड़ा रहना पड़ा और अस्पताल का वाशरूम का उपयोग करना पड़े। छात्राओं के माता पिता का कहना है कि अगर उन्हें हिजाब का यह नियम बताया जाता तो वह दूसरे कॉलेज में अपने बच्चों का नाम लिखवाते। वहीँ कॉलेज के अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उन्हें सरकार के आदेशों का पालन करना होगा और वे निर्णय वापस नहीं ले सकते।
इसके अलावा अधिकारीयों का कहना है कि अगर छात्राओं को हिजाब के साथ अंदर जाने दिया गया तो अन्य छात्र भगवा शॉल दिखाएंगे। यह फैसला स्थिति को और खराब कर देगा।
https://twitter.com/gulfhindinews/status/1488497810131587075?s=20&t=gxCN2t_BeJZXKzE0fYjgQw