*DGCA SPECIAL NOTICE*
भारतीय उड्डयन नियामक प्राधिकरण ने शनिवार को कहा कि भारत से अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों के ऊपर 30 जून मध्य रात्रि तक प्रतिबंध जारी रहेगा.यहबातें भारत के गृह मंत्रालय के लिए नई गाइडलाइन और देश व्यापी लॉकडाउन के ऊपर आए हुए फ़ैसले के बाद जारी किया गया.
अभी तत्काल के लिए केवल भारत में घरेलू विमान संचालन को मंज़ूरी है और अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाओं के ऊपर प्रतिबंधों पूर्व की तरह जारी रहेगा.
हालाँकि पूर्व की तरह कंपनी या लोगों का समूह चार्टर्ड फ़्लाइट सेवा के लिए दूतावास को आवेदन कर सकते हैं और मिशन के तहत आपात या फँसे हुए इस स्थिति में देश वापस दूतावास की सहायता से आ सकते.
सामान्य अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा बहाल नहीं होगी और इसके ऊपर DGCA ने 30 जून मध्य रात्रि तक प्रतिबंध जारी रखने का आदेश दिया है.GulfHindi.com