एक नजर पूरी खबर
- यात्रियों के लिए Civil Aviation Ministry ने किया बदलाव
- 1 Sept से भारत वसूलेगा ज्यादा शुल्क
- घरेलू व अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के ASF शुल्क में की बढ़ोत्तरी
नागरिक उड्डयन मंत्रालय(Civil Aviation Ministry) ने 1 सितंबर से घरेलू और साथ ही अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से उच्च विमानन सुरक्षा शुल्क (एएसएफ) लेने का फैसला किया है। बता दे मंत्रालय के वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने गुरुवार को इस बात की घोषणा की है।
इस दौरान हवाई यात्रा को थोड़ा महंगा बनाते हुए अधिकारियों ने कहा कि घरेलू यात्रियों के लिए एएसएफ को अगले महीने से शुरू होने वाले 150 रुपये से बढ़ाकर 160 रुपये कर दिया जाएगा और अंतर्राष्ट्रीय यात्री 1 सितंबर से एएसएफ के रूप में $ 4.85 के बजाय 5.2 डॉलर का भुगतान करेंगे।
बता दे एयरलाइंस यात्रियों से एएसएफ इकट्ठा करती है जब वे अपने टिकट बुक करते हैं और फिर उसे सरकारी खाते में डाल देती है। एएसएफ का उपयोग देश भर के हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए किया जाता है।याद दिला दे कि मंत्रालय ने पिछले साल भी ASF को बढ़ाया था।
GulfHindi.com