बैंक ने बढ़ाया स्पेशल फिक्स डिपॉजिट
बैंकों के द्वारा नॉर्मल फिक्स डिपॉजिट टेन्योर के अलावा ग्राहकों के लिए स्पेशल फिक्स डिपॉजिट भी लॉन्च किए जाते हैं जिसमें ग्राहक एक तय समय तक निवेश कर सकते हैं। हालांकि, इस समय को एक्सटेंड भी किया जाता है। पब्लिक सेक्टर बैंकों में से एक Indian Bank ने भी अपने स्पेशल टर्म डिपॉजिट की वैधता को बढ़ा दिया है।
किस स्पेशल फिक्स डिपॉजिट पर बढ़ाया गया है?
Indian Bank के द्वारा “IND Super 400 Days” को 6 मार्च 2023 को लॉन्च किया गया था। यह Special Retail Term Deposit ग्राहकों का बहुत फायदा पहुंचा रहा था क्योंकि इसका ब्याज दर अधिक था। इसे अब 30.06.2023 तक बढ़ा दिया गया है।
बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक बैंक ने इस स्पेशल फिक्स डिपॉजिट की वैधता को बढ़ा दिया है। 20th April 2023 ने “IND Super 400 Days” पर भी ब्याज दरों को बढ़ा दिया है।
बैंक पहले जेनरल ग्राहकों को 7.10% ब्याज दर, महिला ग्राहकों को 7.15% ब्याज दर, वूमन सीनियर सिटीजन को 7.65% ब्याज दर, सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.60% ब्याज दर, वूमन सुपर सीनियर सिटीजन को 7.90% ब्याज दर और दूसरे सुपर सीनियर सिटीजन को 7.85% ब्याज दर का लाभ मिल रहा था।
लेकिन अब इस स्पेशल फिक्स डिपॉजिट में जेनरल ग्राहकों को 7.25% ब्याज दर, सिनियर सिटीजन को 7.75% ब्याज दर और सुपर सीनियर सिटीजन को 8.00% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।