साईबर क्रिमिनल कर रहे हैं अटैक
साईबर फ्रॉड के मामलों में बढ़ोतरी चिंता का विषय है। साइबर अपराधियों के द्वारा आए दिन में तरीकों का इस्तेमाल कर लोगों के साथ ठगी की कोशिश की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी तरह का एक मामला सामने आया है जो चौंकाने वाला है। साइबर क्रिमिनल्स इस तरह से cyber-attack कर रहे हैं जिसकी मदद से वह पीड़ित का पेमेंट इंफॉर्मेशन चुरा सकें।
Netflix का लिया जा रहा है सहारा
Netflix की मदद से आरोपी पीड़ितों का बैंक अकाउंट इनफार्मेशन निकालने की कोशिश कर रहे हैं। आरोपियों के द्वारा पीड़ितों को फ्रॉड Netflix का ईमेल भेजा जा रहा है जिसमें “Uрdаtе rеquіrеd – ассоunt оn hоld” यानि कि अकाउंट अपडेट करने की सलाह दी जा रही है।
इस ईमेल में यह भी कहा जा रहा है कि पेमेंट फेल्योर के कारण अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया है। “a failure to authorise payment for the next billing cycle.” मैसेज दिया जा रहा है ईमेल में। इसके साथ एक लिंक भी है जिसकी मदद से पेमेंट प्रक्रिया पूरी करने की सलाह दी गई है। लेकिन यह फ्रॉड लिंक है जिसमें क्लिक करने से पीड़ित का पर्सनल डाटा लीक हो जाता है। बचने के लिए अनजान के द्वारा शेयर की गई किसी भी लिंक पर क्लिक न करें।