पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर बैंकों में छुट्टी की घोषणा
प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर बैंकों में ईद को लेकर छुट्टी की घोषणा की गई है। कल यानी कि 22 अप्रैल को भारत में ईद के मौके पर छुट्टी रहेगी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार 22 अप्रैल को छुट्टी रहेगी।
कब हैं ईद?
ऐसा माना जा रहा है भारत में Eid Chand Raat 21 अप्रैल को होगा और ईद 22 अप्रैल को मनाई जाएगी।
हालांकि, कुछ स्थानों पर बैंकों में 21 अप्रैल को ही छुट्टी दी गई है।
Agartala, Jammu, Kochi, Srinagar, Thiruvananthapuram में ईद के मौके पर आज यानी कि 21 अप्रैल को छुट्टी दी गई है।
वहीं ईद के मौके पर कुछ स्थानों पर 22 अप्रैल को छुट्टी दी गई है
Belapur, Bhopal, Chennai, Dehradun, Guwahati, Hyderabad, Andhra Pradesh, Hyderabad – Telangana, Imphal, Jaipur, Jammu, Kanpur, Kolkata, Lucknow, Mumbai, Nagpur, New Delhi, Panaji, Patna, Raipur, Ranchi, Shillong और Srinagar में ईद के मौके पर कल छुट्टी दी गई है।