खाड़ी देशों से सोने की तस्करी
खाड़ी देशों से भारत में सोने की तस्करी आम बात है और इसके लिए आरोपी तरह-तरह के तकनीक निकालते हैं ताकि वह आसानी से सोने की तस्करी कर पाए। बुधवार को अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार ओमान से आने वाले एक व्यक्ति के पास तस्करी का सोना बरामद किया गया है। भारतीय कस्टम अधिकारियों ने बताया है कि आरोपी ने Eclairs milk toffees में सोना को छुपाकर ला रहा था।
18 Éclair milk toffees में सोने का केमिकल पेस्ट लगा रखा था
बताते चलें कि आरोपी ओमान से दिल्ली आया था। उसने 18 Éclair milk toffees में सोने का केमिकल पेस्ट लगा रखा था। सोना 355 grams था। एयरपोर्ट पर मौजूद और नई तकनीक से लैस सुरक्षा अधिकारियों ने आरोपी को पकड़ लिया और सोना बरामद कर लिया।
पहले भी हो चुके हैं ऐसे मामले
इस तरह की गिरफ्तारी दिल्ली और आईजीआई एयरपोर्ट पर होती रहती है। भारत से बड़ी संख्या में कामगार खाड़ी देशों में काम करने जाते हैं। वहां पर तरह तरह की लालच में आकर गलत काम कर देते हैं और सोने की तस्करी करने लगते हैं। एयरपोर्ट पर अधिकारी चौकन्ने रहते हैं और उन्हें तुरंत पकड़ लेते हैं।
An Indian pax who arrived at T-3, IGIA from Muscat flight no. Al 974, was intercepted by customs officers and 355 grams(Gr. Wt.) of chemical gold paste concealed inside the eighteen (18) Eclairs Milk toffees was recovered and seized under Customs Act. pic.twitter.com/8lp4hVFHSX
— Delhi Customs (Airport & General) (@AirportGenCus) November 9, 2022