चमकी किस्मत
आपने लोगों से यह बात जरूर सुनी होगी कि इंसान केवल ईमानदारी से अपने रास्ते पर चलते रहे तो आगे उसे खूबसूरत जीवन के रंग जरूर मिल जायेंगे। वहीं मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में रहने वाले ड्राइवर के साथ हुई घटना बताती है कि जीवन में अगला पड़ाव कैसा होगा इसका अंदाजा लगाना हमारे हाथ में नहीं है। हमारे हांथ में केवल कर्म करना है।
दरअसल, ऑनलाइन गेमिंग ऐप के जरिए कई लोग कंगाल बने हैं तो कइयों की किस्मत चमकी है। कुछ ऐसा ही ड्राइवर शाहबुद्दीन मंसूरी की कहानी बेहद ही दिलचस्प है। उन्होंने केवल 49 रुपए लगाकर 1.50 करोड़ रुपये जीत लिए हैं।
49 रुपए लगाकर 1.50 करोड़ रुपये मिले
रविवार को कोलकाता और पंजाब के बीच हुआ मैच उनके लिए काफी फायदेमंद रहा। इसमें उन्होंने टीम बनाया और 1.50 करोड़ रुपये जीत लिया। अब उनके साथ उनका पूरा परिवार काफी खुश है। वह इन पैसों से अपने लिए घर बनवाएंगे और कुछ बिजनेस करेंगे।
उन्होंने बताया कि वह पिछले 2 सालों से ऑनलाईन गेमिंग ऐप में टीम बनाकर खेल रहे हैं और अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। उन्हें मिली इस जीत से वह काफी खुश हैं। उनका परिवार भी इस जीत से काफी खुश है और उन्हें हर जगह से बधाई मिल रहा है।